Wednesday, August 15, 2018

आशुतोष के इस्तीफे के बाद कुमार विश्वास का अरविंद

नई दिल्ली: पचास करोड़ लोगों के लिए मुफ्त इलाज की सुविधा वाली महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत अब 25 सितंबर से शुरू होगी. जैसी उम्मीद थी, प्रधानमंत्री ने लाल किले से इसका ऐलान किया, लेकिन अमल की बात छह हफ्ते बाद कही. मोदी ने कहा कि इसके दायरे में 10 करोड़ परिवार होंगे और आने वाले दिनों में मध्यम वर्ग को भी इससे जोड़ा जाएगा. 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिवस पर पीएम जन आरोग्य योजना लांच कर दी जाएगी.

स्वाधीनता दिवस पर देश के लिए प्रधानमंत्री ने इस बहुत बड़े तोहफ़े का ऐलान किया. इसके तहत 10 करोड़ से ज़्यादा परिवारों को पांच लाख तक के हेल्थ इंश्योरेंस की सुविधा मिलेगी. बताया जा रहा है कि योजना की तकनीकी तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. मोदी ने कहा, "हम आयुष्मान भारत योजना देश को देने वाले हैं. इसके लिए जो टेक्नालॉजी के टूल्स बने हैं, अगले 4-5-6 सप्ताह में उसकी टेस्टिंग शुरू हो जाएगी.''
उधर लखनऊ में झंडा फहराते हुए योगी आदित्यनाथ ने एक और चुनौती की ओर इशारा किया.  योगी आदित्यनाथ ने कहा, ''पहले चरण में छह करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत में शामिल किया जाएगा. हम एक सर्वे कर रहे हैं, यह पता लगाने के लिए कि कहीं कोई ज़रूरतमंद छूटा तो नहीं है. मैं उन परिवारों से अपील करता हूं जिनका नाम अभी लाभार्थी सूची में है लेकिन वे खुद स्वास्थ्य सेवा पाने में सक्षम हैं, वे इस योजना से खुद को अलग कर लें."सी खबरें हैं कि इस साल आम आदमी पार्टी की ओर से राज्यसभा न भेजे जाने की वजह से वह नाराज चल रहे थे. खबर है कि कि आशुतोष राजनीति से भी सन्यास ले सकते हैं. आशुतोष दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के काफी करीबी माने जाते रहे हैं. बता दें कि आम आदमी पार्टी ने संजय सिंह, सुशील गुप्ता और एनडी गुप्ता को राज्यसभा में भेजा था.
पत्रकारिता छोड़ राजनीति में आए आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष ने पार्टी को अलविदा कह दिया है. आशुतोष ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दिया है और इसके पीछे निजी वजह बताया है. मगर खबर है कि आशुतोष पार्टी से नाराज चल रहे थे. हालांकि, इस बीच आम आदमी पार्टी के ही नेता कुमार विश्वास ने आशुतोष के इस्तीफे को लेकर अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा है.

कुमार विश्वास ने ट्वीट कर कहा कि 'हर प्रतिभासम्पन्न साथी की षड्यंत्रपूर्वक निर्मम राजनैतिक हत्या के बाद एक आत्ममुग्ध असुरक्षित बौने और उसके सत्ता-पालित, 2G धन लाभित चिंटुओं को एक और “आत्मसमर्पित-क़ुरबानी” मुबारक हो! इतिहास शिशुपाल की गालियां गिन रहा है. आज़ादी मुबारक.'

No comments:

Post a Comment